प्रदेश की तीन मंडियों में गोदामों का लोकार्पण

बांदा/मटौंध।जिले की खैराडा मंडी, फर्रुखाबाद की अर्रा पहाड़ और औरैया के दिबियापुर में उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की ओर से निर्मित कराए गए गोदामों का लोकार्पण रविवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया। ये सभी 5-5 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम हैं। खैराडा मंडी में इनका निर्माण 569.29 लाख, फर्रुखाबाद में 474.22 लाख और दिबियापुर में 501.40 लाख की लागत से हुआ है। इन गोदामों में किसानों के अनाज का भंडारण किया जा सकेगा।सहकारिता मंत्री ने कहा कि बांदा में पीईजी योजना के तहत बने गोदाम की 20 हजार मैट्रिक टन क्षमता है। इसके अतिरिक्त विशिष्ट मंडी खैराडा में 5 हजार मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम बन जाने से कुल भंडारण क्षमता 35 हजार मैट्रिक टन हो गई है। इससे किसानों के उपजे अनाज में भंडारण की सुविधा होगी। उन्होंने इफ्को द्वारा विकसित पेटेंट एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक मात्र नैनो उर्वरक की बोतल किसानों को भेंट की। सांसद आरके सिंह पटेल ने नवीन मंडी स्थल पर कहा कि किसानों को पर्याप्त सुविधा मिलेगी और किसानों की आय भी दोगुनी होगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने स्वागत किया।नवीन मंडी स्थल पर सहकारिता मंत्री ने ईफ्को द्वारा कीटनाशक छिड़काव करने वाली मशीन डीसीडीएस समिति को भेंट की। किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति में सुधार हो रहा है। यूरिया की कालाबाजारी पर प्रधानमंत्री ने रोक लगाई है।खत्म कर दिए। किसानों को मिलने वाला लाभ सीधे खाते में जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि चाहे तन का कपड़ा बेचना पड़े तो बेचिए। लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजिएl