सुपारी देकर कराई हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

चित्रकूट। पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि मुकदमेबाजी की खुन्नस के चलते सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में एसओजी सर्विलांस प्रभारी समेत प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी की संयुक्त टीम ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के दरसेंड़ा गांव निवासी रमाशंकर पुत्र बैजनाथ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो जून को भाई गौरीशंकर को फोन कर बोर में बुलाने के बाद सुरेश द्विवेदी पुत्र राजकुमार आदि पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर स्वाट, सर्विलांस टीम, थाना पहाड़ी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। सोमवार को एसओजी टीम प्रभारी एमपी त्रिपाठी, पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी की संयुक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कुचारम मोड पुलिया के पास से नामजद निर्मल मिश्रा पुत्र कृष्णावतार उर्फ वैकल मिश्रा निवासी ग्राम दरसेडा व विवेचना से प्रकाश में आये मुन्ना केवट पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ को आलाकत्ल तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी निर्मल मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि मृतक गौरीशंकर से मुकदमेंबाजी होने के चलते रंजिश रहती थी। जिससे मुन्ना केवट व उसके भतीजे देवीलाल पुत्र बच्चन केवट निवासी भिटरिया को गौरीशंकर की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में सुपारी दिया था। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग 20 मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी राजबहादुर, रहीश खां, आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, शरद सिंह, आदित्य सिंह, रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा रहे।