विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

देवरिया।आज  पुलिस लाइन देवरिया के मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक माह जून 2022 का आयोजन प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई/ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया । समीक्षा बैठक में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 को प्रभावी रुप से जनपद में लागू किये, जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराये जाने एवं पाक्सो के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों पर गहन समीक्षा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर प्रभावी ढंग से रोक लगाये, बल श्रम से मुक्त कराये एवं पाक्सो से सम्बन्धित सूचना बाल कल्याण समिति, देवरिया को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित श्रम विभाग, वन स्टाप सेन्टर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन को निर्देशित किया गया कि वह अपने से सम्बन्धित कार्यों का पूर्ण विवरण से उपस्थित समस्त स्टेकहोल्डर्स को अवगत करायें । इस पर समस्त ने अपनी-अपनी योजनाओं एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुरोध किया गया कि ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर होने वाली ग्राम बाल संरक्षण समिति व ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठकों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को अनिवार्य रुप से दी जाये ताकि वे समयानुसार बैठक में प्रतिभाग कर बैठक में प्राप्त समस्याओं आदि से अवगत हो सके । प्रभारी जिला परिवीक्षा अधिकारी रामकृपाल मौर्य द्वारा समस्त सम्बन्धित से अनुरोध किया गया कि बच्चों की काउन्सलिंग नियमित रुप से किया जाय।जयप्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, देवरिया द्वारा अनुरोध किया गया कि अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में इसका व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करते हुये बालश्रम एवं बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाये । कार्यक्रम में निरीक्षक डी.सी.आर.बी. गोपाल पाण्डेय., बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन के सदस्य, केन्द्र प्रबंधक वन स्टाप सेन्टर आदि मौजूद रहे ।