विराट और आजम में तुलना नहीं कर सकते : शाहीन

लाहौर। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना नहीं की जा सकती। शाहीन ने कहा, ‘कोहली 33 साल के हैं और बाबर 27 वर्ष के हैं। बाबर पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि विराट पहले से ही शीर्ष पर हैं और ऐसे में अब और उनके पास साबित करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा है।’ शाहीन ने इसके साथ ही कहा कि विराट ने जहां 458 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं वहीं आजम ने अब तक 202 ही मैच खेले हैं जो आधे से भी कम हैं। आजम ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई अहम रिकार्ड अपने नाम किये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी। आजम कप्तान के तौर पर एकदिवसीय में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी भी बने है। इस मामले में उन्होंने विराट को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली ने कप्तान के तौर पर एकदिवसीय की 17 पारियों में 1000 बनाये थे जबकि आजम ने 13 एकदिवसीय मैचों की पारियों में ही यह आंकड़ा हासिल किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए थे।