धोनी के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं कार्तिक

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं पर उनके पास ऐसी कोई क्षमता नहीं है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें कार्तिक से उनकी पसंद को लेकर सवाल किये जा रहे थे। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि अगर उनके पास दिमाग पढ़ने की क्षमता होती तो वह किसका दिमाग पढ़ते? तब कार्तिक ने कहा, ‘अगर मुझ में किसी के दिमाग को पढ़ने की क्षमता होती तो मैं निश्चित ही धोनी के दिमाग को पढ़ता।’ धोनी अपने तेज दिमाग और शानदार रणनीति के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह टेनिस स्टार रोजर फेडरर के साथ लंच करना पसंद करेंगे। फेडरर को उन्होंने अपना पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी भी बताया। कार्तिक ने आईपीएल के 15 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस दौरान फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को कई मैच जिताए। वहीं जब उनसे पूछा गया कि टीम के साथ डिनर करना पसंद करेंगे या फिल्म देखना। तब कार्तिक ने कहा, ‘टीम के साथ डिनर करना पसंद करूंगा।’ वहीं चाय या कॉफी में क्या पसंद करेंगे? इसपर उन्होंने कहा चाय पीना।