कोरोना काल में सेवा करने का चिकित्सा कर्मियों को मिला सम्मान

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से चिकित्सा कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना काल के दौरान लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सम्मान मिला। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक विवेक सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिला महामंत्री नीरज सिंह व विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी धनंजय द्विवेदी, महिला मोर्चा से स्मिता सिंह, युवा मोर्चा से प्रसून तिवारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट सहित तमाम लोगों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी आपदा को शायद ही भविष्य में कोई भुला पाएगा। इस त्रासदी में हजारों लोगों की जान चली गई। इस महामारी के दौरान भी चिकित्सा कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों की देखभाल की। ऐसे लोगों को वह सभी दिल से सलाम करते हैं। इस मौके पर डॉ. आरएन त्रिपाठी, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ महेश कुमार के अलावा अखिलेश गुप्ता भी मौजूद रहे। संचालक राजेश सोनी ने किया।