इस वर्ष ‘मानवता के लिए योग’ थीम के साथ 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में पांच लाख लोगों को योगाभ्यास से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि योग मानवता की अमूल्य धरोहर है। इससे स्वस्थ तन, मन के साथ अनुशासित जीवन जीने में सहायता मिलती है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से योग करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। अभियान के तहत जनपद में संचालित समस्त योग संस्थान, स्वयं सहायता समूह, गायत्री परिवार, सूर्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी आदि संस्थानों के समस्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों का सहयोग योगाभ्यास कराने हेतु लिया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण भी प्रतिभाग करेंगे।       जिलाधिकारी ने बताया कि योग वेलनेस सेंटर एवं आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक ग्रामीण स्तर पर योग के प्रसार के लिए सार्वजनिक स्तर पर योगाभ्यास कराएंगे। जिला मुख्यालय स्थित समस्त विभाग एवं संस्थानों, ब्लॉक एवं नगर निकायों में अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत नियमित योग सत्र का आयोजन होगा। कार्यक्रमों का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा।