मिशन प्रेरणा बैठक में ई-पाठशाला के कंटेंट को प्रभावी बनाने पे दिया गया बल

प्रयागराज।जनपद प्रयागराज की मिशन प्रेरणा के तहत एक जनपद स्तरीय बैठक डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें जनपद के सभी एसआरजी एवं एआरपी के साथ जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनोद कुमार मिश्र ने प्रतिभाग किया। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला समन्वयक विनोद कुमार मिश्र ने सभी एआरपी और एसआरजी से तन्मयतापूर्वक अपने कार्यों को करते हुए मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों और लक्ष्यों की सम्प्राप्ति हेतु किये जा रहे विभागीय प्रयासों को धरातल पर लाने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि इस कोविड के दौर में यह तभी सम्भव है,जब हम सभी मिलकर यह प्रयास करें कि ई-पाठशाला के कंटेंट की अधिकाधिक छात्रों तक न केवल उपलब्धता सुनिश्चित करें वरन उसकी प्रभावित और उपयोगिता भी सुनिश्चित करें। ई-पाठशाला के कंटेंट को प्रभावी बनाने हेतु एसआरजी प्रशांत ओझा ने गुर बताए और इसी प्रकार एसआरजी सुनील कुमार मिश्र ने ई-पाठशाला की अधिकाधिक पहुंच में प्रेरणा साथी की उपयोगिता और ई-मेंटरिंग के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरित करने के गुर बताए। अन्त में डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र ने सभी से आज की बैठक में तय रणनीति और योजना के साथ कार्य करने और उसका डेटा भी एकत्र करने पर जोर देते हुए सभी को कुशलतापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। जिससे जनपद का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन ही सके। उक्त बैठक में सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, जय सिंह, प्रभाशंकर, शत्रुधन सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।