बांदा।किशोरी की हत्या का हुआ खुलासा,बांदा में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कमासिन के खटान गांव में 28 मई को हुई नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा किया जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता ने ही अवैध तमंचा से लड़की की गोली मार कर हत्या की थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर घटना का खुलासा किया।पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा ग्राम खटान में हुई नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि 28 मई को थाना कमासिन पर सूचना मिली कि ग्राम खटान में एक नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर में बरामद हुआ है । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा मृतिका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई थी।पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना के आधार मे सीडीआर और सर्विलांस की मदद् से ज्ञात हुआ कि ग्राम वीरा थाना कमासिन का निवासी बृजेश प्रजापति मृतिका लड़की के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता था तथा मृतिका के छोटे भाई बहनों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया । 28 मई को जब बृजेश मृतिका से मिलने उसके घर आया था उसी दौरान परिजनों ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख लिया और क्रोधित होकर अपनी बेटी को अवैध तमंचा से गोली मार दी। पिता को संदिग्ध मानते हुए गहराई से पूछताछ की गई तो पिता द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने ही क्रोध में आकर अवैध तमंचे से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी आरोपी पिता की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गय अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post