बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले प्रो लीग मुकाबले अहम रहेंगे : रीड

बेंगलुरू।भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि अगले माह होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों को देखते हुए हमारे लिए बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले प्रो लीग मैच बेहद अहम हैं। इससे हमारी तैयारी बेहतर होगी। भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग के मैचों के अगले दौर में मेजबान बेल्जियम 11 और 12 जून और नीदरलैंड 18 और 19 जून के खिलाफ खेलना है।रीड ने हॉकी इंडिया के एक बयान में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अब दो महीने से भी कम समय बचा है, हम इस समय का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करेंगे कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार हों। वहीं प्रो लीग मैचों से हमें उन क्षेत्रों की जानकारी मिलेगी जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सुधार की जरूरत है। हम जून के अंतिम हफ्ते में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए राष्ट्रीय शिविर लगाएंगे।कोच के अनुसार सभी खिलाड़ी काफी सकारात्मक हैं। बेल्जियम और नीदरलैंड में अच्छा करके हमें जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लय हासिल होगी। इसके साथ ही एशिया कप की टीम भी अच्छा कर रही है जिससे खिलाडिय़ों की गहराई बढ़ी ही है और बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की प्रक्रिया और कठिन हो गयी है।