विप्रो के सीईओ देश के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एग्जीक्यूटिव

बेंगलूरु। विप्रो के सीईओ थेरी डेलपोर्ट देश के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एग्जीक्यूटिव हैं। 31 मार्च, 2022 को समाप्त ‎‎वित्त वर्ष में उन्हें 79.8 करोड़ रुपए का पैकेज मिला। विप्रो ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास फाइल सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में उन्हें 64.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला था। उन्हें नौ महीने के लिए यह पैकेज मिला था क्योंकि वह जुलाई, 2020 में विप्रो से जुड़े थे। डेलपोर्ट को वित्त वर्ष 2022 में वेतन और अलाउंसेज के रूप में 13.2 करोड़ रुपए, कमीशन और वेरिएबल पे के रूप में 19.3 करोड़ रुपए और दूसरे भत्तों के रूप में 31.8 करोड़ रुपए मिले। बाकी राशि लॉन्ग टर्म कंपनसेशन या डेफर्ड बेनिफिट्स के रूप में थी। उनके पैकेज में वन टाइम कैश अवॉर्ड जैसे कंपोनेंट्स भी शामिल थे। पेरिस में रहने वाले डेलपोर्ट जुलाई 2020 में विप्रो से जुड़े थे और सीधे कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को रिपोर्ट करते हैं। उससे पहले वह कैपजेमिनी ग्रुप के सीईओ थे। डेलपोर्ट देश के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एग्जीक्यूटिव हैं। इन्फोसिस के सीईओ को वित्त वर्ष 2022 में 71 करोड़ रुपए का पैकेज मिला था जो पिछले वित्त वर्ष से 43 फीसदी अधिक था। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन को इस दौरान 25.77 करोड़ रुपए मिले जो पिछले वित्त वर्ष से 27 फीसदी अधिक हैं।