मित्रों टीवी के संस्थापकों ने लॉन्च किया वीडियो एडिटिंग ऐप ‘मोंटाजप्रो’

लखनऊ। भारत के अग्रणी शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप में से एक, मित्रों टीवी के संस्थापकों ने एक एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन, ‘मोंटाजप्रो’ (डवदजंहमच्तव) लॉन्च किया है। यह वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन मुख्य रुप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है जो मुफ्त में सभी प्रीमियम वीडियो एडिटिंग सेवाएँ पेश करता है। इस ऐप में 300़ प्रीमियम इफेक्ट्स और फिल्टर्स शामिल किए है, और इसकी सहायता से क्रिएटर्स 60 थ्चभ्क् वीडियोज बिना किसी वाटरमार्क के एक्सपोर्ट कर सकते है। मोंटाजप्रो पूरे विश्व में गूगल प्ले पर उपलब्ध है और इसे 500,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।मोंटाजप्रो एप को उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर एडवांस्ड क्रिएटर्स और इसी के साथ एडिटर्स सभी को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है।मुफ्त में उपलब्ध यह ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग ऐप श्रेष्ठतम फीचर्स प्रदान करता हैद्य जिसमें कि नए क्रिएटर्स के लिए आसान यूजर इक्स्पीरीअन्स और यूजर इंटरफेस है और इसी के साथ कुशल अनुभवी क्रिएटर्स के लिए एडवांस्ड फीचर्स और इफेक्ट्स भी शामिल हैं। इन्स्टॉल करने में आसान इस एप्लिकेशन में बहुत से अनोखे फीचर्स उपलब्ध है, जैसे कि च्पच् (च्पबजनतम-पद-च्पबजनतम) जिसके उसेर्स अपने एक विडियो क्लिप के एक सेक्शन में दूसरे वीडियो को एम्बीड (मउइमक) कर सकते हैद्य और इसी के साथ एक वीडियो के ओरिजिनल रिजॉल्यूशन में बिना किसी बदलाव के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड भी कर सकते हैं।