कृषि मंत्री, सदर सांसद एवं सदर विधायक ने दिव्यांजनो में 60 मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का किया वितरण

देवरिया।एसएसबीएल इंटर कालेज के प्रांगण में आज 60 मोटराईज्ड  ट्राई साइकिल कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी एवं सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा दिव्यांजनो को प्रदान कर उन्हे माल्यार्पित व रवाना किया गया।इस इवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि दिव्यांगजनो को हर संभव सहयोग किये जाने हेतु यह सरकार कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि दिव्यांजनो में भी अपार उर्जा व क्षमता है अपने अन्दर छिपी कमजोरी को निकाले व अपनी दक्षता क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उद्देश्यो को प्राप्त करें।  पैरा ओलम्पिक खेल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई पदक जीतने का कीर्तिमान स्थापित किये है। सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांजन आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस साधन का उपयोग करें। सरकार द्वारा दिव्यांजनो के कल्याण के लिये अनेक योजनायें भी चलायी है।सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांजनो के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास हम सभी करेगें। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर सीडीओ रवींद्र कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, दिव्यांगजन व उनके परिजन सहित अन्य जुडे व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।