नेटवर्क समस्या और सुझाव को लेकर बैठक

रूपईडीहा, बहराइच। सरहदी सीमा क्षेत्र अंतर्गत रुपईडीहा कस्बे के पंचायत भवन में बुधवार को दूरसंचार विभाग की बैठक हुई। अध्यक्षता गृह मंत्रालय उप महानिदेशक यतीश कथेरिया, दूर संचार विभाग एडीजी देवांशु शुक्ला ने की। जिसमें नेपाल बॉर्डर के दुर्गम सरहदी सीमा क्षेत्र से लेकर आसपास के गांवों सहित रूपईडीहा कस्बे की मोबाइल की कनेक्टिविटी, ब्रॉडबैंड, फाइबर, लैंडलाइन आदि समस्या से उन्हें अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के महामंत्री संजय कुमार ने कई समस्याओं को सूचीबद्ध करके उप महानिदेशक से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं को इसलिए भी सुलझाया जाना आवश्यक है कि सरहदी सीमा क्षेत्र विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। जहां दूर संचार की महत्ता बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चों को जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, वर्क फ्रॉम होम, विभागीय कार्य केवल कनेक्टिविटी पर निर्भर है उनमें निरंतर बाधा बनी रहती है। जिसके बाद गृह मंत्रालय उप महानिदेशक यतीश कथेरिया ने कहा कि वह सभी संबंधित अधिकारियों को इन सभी समस्याओं को प्रेषित कर एक निश्चित समय में समाधान करने का निर्देश देंगे। जहां नए टावरों की स्थापना होनी है उनके प्रस्ताव भी मोबाइल कंपनियां तैयार करेंगी। बीएसएनएल और निजी ऑपरेटर कंपनियां तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं का निराकरण करेंगी। स्थानीय डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि यह पहल प्रशंसनीय है कि जनता से उनकी समस्या और सुझाव लेकर उसके बाद कार्य करना प्रेरणादायक है। इस मौके पर बीएसएनएल के टीडीएम रवि आनंद, बीएसएनएल जीटीओ नफीस अहमद, वोडाफोन इंजीनियर दिलीप यादव, जिओ नेटवर्क लीडर नीरज पांडे, एयरटेल के हलीम अहमद सहित कस्बे के समाजसेवी रतन अग्रवाल, रईस अहमद, अरशद, पवन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।