सोनभद्र।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर सनबीम स्कूल रावर्टसगंज में रविवार को पौधरोपण कर धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता यादव ने विद्यालय परिवार के साथ मिल कर सनबीम स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उसके साथ ही साथ उस वृक्ष की सुरक्षा करना भी हमारा प्रथम दायित्व बनता है एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करना सौ पुत्रों के समान है आगे श्रीमती यादव ने कहा की आज दुनिया मे पहले ज्यादा प्राकृतिक आपदाएं आ रही है इसको रोकने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने घर आंगन खेत खलिहान जहां भी खाली जगह मिले वहां पर अवश्य ही वृक्षारोपण करना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए जागरुक करना चाहिए तभी सही माने में पर्यावरण दिवस मनाना सार्थक साबित होगा वृक्ष, जल, हवा, पृथ्वी वासियों के जीवन का आधार है शुद्ध वातावरण लोगों को मिल सके और पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके हम सब को इसका ध्यान देना होगा आज बेमौसम बरसात, गहराता पेयजल संकट, बढ़ती प्राकृतिक आपदाएं, जीव-जन्तु की घटती संख्या, प्रकृति और वातावरण को शुद्ध करने वाले पक्षियो का विलुप्त होना खतरे की घन्टी का एहसास हम सबको दिला रहा है हम सभी अपना योगदान देकर इस पृथ्वी को नष्ट होने से बचा सकते हैं।प्रकृति पर जितना अधिकार हमारा है उतना ही हमारी भावी पीढ़ियों का भी है, जब हम अपने पूर्वजों के लगाए वृक्षों के फल खाते हैं, उनकी संजोई धरोहर का उपभोग करते हैं तो हमारा नैतिक दायित्व है कि हम भविष्य के लिए भी नैसर्गिक संसाधनों को सुरक्षित छोड़ जाएं कम से कम अपने निहित स्वार्थों के लिए उनका दुरुपयोग तो न करें। अन्यथा भावी पीढ़ी और प्रकृति हमें कभी माफ नहीं करेगी, पर्यावरण दिवस के इस मुहिम में सनबीम स्कूल मे पढ़ने वाले आसपास कुछ बच्चों ने भी सामिल हो कर वृक्षारोपण किया।इस मौके प्रिंसिपल स्वेता यादव, आनन्द सिंह, अरविन्द कुमार द्विवेदी, राजेश चौरसिया, राजेश पाण्डेय,मो.कामरान, प्रज्ञा केशरी, अर्चना पाण्डेय,मरीयम, कामना विश्वकर्मा अध्यापक अध्यापिकाएं सहित सनबीम परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post