गंगा में डूबने से दो किशोरियों समेत चार की मौत, तीन गंभीर

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गंगा घाट में मंगलवार को नहाते समय सात लोग गंगा में डूब गए। हादसे से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका, लेकिन चार की मौत हो चुकी थी। तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मातिनपुर निवासी अमीरे की बेटी शीबा की सोमवार को निकाह था। फतेहपुर से बारात पहुंची थी। मंगलवार दोपहर शादी समारोह में आए सात रिश्तेदार गंगा नहाने गए थे। इनमें दो युवक डूबने लगे तो बाकी उनको बचाने की कोशिश करने लगे। तभी सातों डूब गए। शोर होने पर मौजूद ग्रामीणों और गोताखोरों ने तलाश चालू की। हादसे में जैनब (18) पुत्री ताहिर अली निवासी अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष, मो. फैजान (20) पुत्र इशरत अली निवासी हुसैनगंज, मो. सैफ (20) पुत्र असलम निवासी हुसैनगंज, सूफिया (13) पुत्री सलीम निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज की मौत हो गई। वहीं आमरीन (18)निवासी बाकरगंज कोतवाली, अनस (22) पुत्र शहजादे निवासी बकन्धा, अनस (24) पुत्र रईसा निवासी परास थाना सैनी जनपद कौशांबी, समरीन (20) निवासी बाकरगंज थाना कोतवाली शहर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य, तहसीलदार सदर रविशंकर यादव व थाना प्रभारी हुसैनगंज रणजीत बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गंभीर हालत में तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाने का काम किया। एडीएम ने बताया कि घटना की सूचना शासन स्तर तक पहुंचा दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। दैवीय आपदा के तहत शासन द्वारा अनुमन्य धनराशि चार-चार लाख देने की कार्रवाई की जा रही है।