जेल भेजे गए दुष्कर्म आरोपी, तीसरे से पूछताछ जारी

चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने दो नामजद को जेल भेज दिया है। तीसरे नामजद से अभी पूछताछ जारी है।ज्ञात हो कि बीती एक जून को पहाड़ी के एक गांव में आधुनिक तकनीक से बन रही सड़क के काम करने वाली संस्था के कर्मचारी व मेेठ सहित स्थानीय युवक पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगे थे। इसके बाद इलाज के दौरान किशोरी की मौत पर बवाल हुआ। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद मृतका के परिजन जांच के दायरे में हैं। सीओ राजापुर एसपी सोनकर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई तथ्य जुटा लिए हैं और मामला लगभग स्पष्ट हो चुका है। जल्द ही बचे तथ्यों को जुटाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि नामजद नदीम, विपुल मिश्रा व आदर्श पांडेय में से दुष्कर्म के मुख्य आरेापी नदीम और विपुल मिश्रा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। आदर्श की भूमिका को लेकर अभी जांच जारी है। बताया कि यह तय हो गया है कि किशोरी का गला घोंटने वाला कोई चैथा शख्स ही है। जिसकी जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी है। किशोरी की मौत मंझनपुर के अस्पताल में ही हुई है। डाक्टर व स्टाफ से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार किशोरी उस समय आईसीयू में थी। तीनों नामजदों में किसी के गला घोटने की अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है ऐसे में यह तय लग रहा है कि किसी चैथे ने ही किशोरी का गला दबाया है। जल्द इसका भी खुलासा किया जाएगा।