बांदा। नौतपा एवं जेठ के महीने में गर्मी चरम पर है। लू व प्रचंड धूप कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम की मार से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है। बहुत जरूरी काम के लिए ही लोग बाहर आ जा रहे हैं।जून का महीना शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है। लेकिन आसमान से आग उगलती गर्मी व धूप ने हर किसी बेचैन कर दिया है। सुबह होते ही तेज धूप निकल आती है। दोपहर में तो निकलना मुश्किल हो जाता है।आवागमन करने वाले लोग धूप व लू से बचाव के लिए सिर व चेहरे को गमछे व तौलिया से ढककर निकलते हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा है। एक दिन पहले की तुलना में देखे तो दिन के तापमान में 2 डिग्री की कमी दर्ज की गई लेकिन धूप व लू का असर कम नही रहा।दोपहर में तो ऐसा लग रहा होता है, कि जैसे आसमान से आग बरस रही है। बुधवार को नौतपा का आखरी दिन है,यह देखते हुए लोगों ने राहत की सांस ली उम्मीद की जा रही है कि अगले दिन गुरुवार को गंगा दशहरा को छुटपुट व भारी बारिश के आसार बने।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post