“ग्राम समाधान दिवस” का हुआ आयोजन

देवरिया। जनपद देवरिया में “ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक विकास खण्ड में चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल एवं बीट पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है। उपरोक्त आयोजनों में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद स्तर से भी नियमित समीक्षा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्र०), जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक द्वारा किया जा रहा है तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा एवं ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है। आज  कुल 16 विकास खण्डों के 192 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में कुल 344 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से राजस्व विभाग के 74, विकास विभाग के 187, पुलिस विभाग के शून्य व अन्य विभागों के 83 शिकायत प्राप्त हुई और मौके पर शासकीय कर्मियों द्वारा 316 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है, जो 91.86% है। इसी क्रम में विकास खण्ड बरहज के ग्रामपंचायत बढया हरदो में आयोजित ग्राम समाधान दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित स्थल पर ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल पुलिस विभाग उपस्थित रहे।निरीक्षण के समय कुल 02 शिकायते परिवार रजिस्टर से के सम्बन्ध में प्राप्त हुयी थी जिसके सापेक्ष मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस पर पंचायत सहायक राधिका देवी के अनुपस्थित पाये जाने पर आज का मानदेय अदेव कर दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव के अभिलेख फटे हाने पर निर्देश दिये गये कि अभिलेख को सुरक्षित करने के लिए उसका बाईन्डिंग करा दिया जाय एवं प्राप्त शिकायतों के विवरण को ग्राम पंचायत में सुरक्षित रखा जाय।