लेखपाल व सचिवों को मिलीं 34,197 शिकायतें, 24,234 का निस्तारण

बांदा।मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने 20 मई से घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया था। इसका मकसद था कि लेखपाल और सचिव लोगों के घर जाएं और उनकी समस्या रजिस्टर में दर्ज कर अपने स्तर से निस्तारण कराएं। बड़े स्तर की समस्याएं बीडीओ, तहसीलदार और एसडीएम व जिलाधिकारी को भेजें, ताकि समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि लेखपाल और सचिव कभी गांव नहीं आते। इस अभियान से उनकी समस्या दूर होगी। करीब 15 दिन से चल रहे अभियान के परिणाम भी बेहतर आए हैं। हालांकि कई ग्राम पंचायतों के लेखपाल व सचिवों को अभी इस दस्तक अभियान की जानकारी ही नहीं है। मंडलायुक्त ने बताया कि अभी तक ग्राम पंचायतों से 34,197 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें 7,838 राजस्व और 20,771 शिकायतें विकास विभाग से संबंधित रहीं। जबकि 6,308 शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित हैं। इनमें 24,234 शिकायतों का लेखपाल और सचिवों ने निस्तारण कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि लेखपालों व सचिवों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों के साथ जूम मीटिंग करें। अभी यह अभियान दस जून तक चलना है। उन्होंने 13 जून को निर्धारित प्रारूप पर घर-घर दस्तक अभियान की रिपोर्ट मांगी है।मंडलायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार व एडीओ पंचायत से पांच-पांच गांवों में अचानक पहुंच कर सत्यापन करने को कहा है। साथ ही लापरवाह सचिवों और लेखपालों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है।