बांदा में कौशल विकास मिशन के स्टूडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन

बांदा।कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को परिश्रमिक न मिलने से नाराज छात्र छात्राओं ने डीएम कार्यालय में पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा और कहा की वो सभी लोग रानी दुर्गावती में कोविड 19 हेल्थ वर्कर के रूप में काम कर रहे है। पर हम लोगो को मिलने वाला भुगतान आज तक नही किया गया है। इस लिए आज यहाँ अपनी शिकायत लेकर आए है।जिले में कौशल विकास मिशन के छात्र छात्राओं को विकास भवन से चयनित कर ट्रेनिंग शोभा फाउंडेशन बांदा में हुई। ओजेटी पर रानी दुर्गावती मेडकल कालेज में 21 मार्च से 3 माह का प्रशिक्षण 125 रू प्रतिदिन के हिसाब से देना था। जो अभी तक नही दिया गया है। इस बात को लेकर कई बार अधिकारियों से और सस्थां के मैनेजर से कहा गया है। पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।वह अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि हम लोग कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विकास भवन से ऑन जाब ट्रेनिंग के लिए कॉविड फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में चयनित हुए थे।जिसकी ट्रेनिंग 21 मार्च से मेडिकल कालेज में चल रही है। जियो के हिसाब से 125 रू प्रतिदिन का है पर 2 महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक प्रश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। हम लोग लगा तार इस बात की मांग कर रहे है पर कही कोई सुनवाई नहीं हुई।जिस संस्था के माध्यम से हम गए है। वो लोग सही जवाब नहीं दे रहे है।साथ ये भी कहा की जब शोभा फाउंडेशन के मैनेजर से बोलते है। तो विभाग भेज देता है।वहाँ जाते है तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है।