महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य को प्रयासरत है सरकार

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह की अध्यक्षता में जिला अस्पताल गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मोर्चा के सदस्योें ने कैल्शियम, आयोडीन, विटामिन की टेबलेट व सैनेटरी पैड वितरण किया और साथ-साथ आंगनबाड़ी, आशाबहु और स्वयं सहायता समूह की बहनो के साथ संवाद स्थापित किया गया और उनके विचार व सुझाव मांगे गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना महिलाओं के नाम से दी गयी जिसकी मालकिन स्वयं महिलाएं है, महिलाओं के लिये इज्जत घर यानि शौचालय बनवाया, आशाबहु के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की देखरेख की चिंता कर रहे है, कई योजनाएं केवल महिलाओं के लिए हैं मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है, सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें. वैसे भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत 100 फीसदी तक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में महिलाओं के प्रसव को किया जाता है. ताकि प्रसव के दौरान मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जा सके। जो महिलाएं सिलाई-कढ़ाई में रुचि रखती हैं, उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से फ्री सिलाई मशीन दी गई। उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की यह स्कीम 10 साल से कम उम्र की लड़कियों/बच्चियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए है यानी लड़कियों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह बचत योजना है किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकांउट खुलवा सकते हैं, स्कीम पूरी हो जाने के बाद सारा पैसा उसे मिलेगा, जिसके नाम पर आपने इस अकांउट को खुलवाया होगा। विमला श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष अंशु कुशवाहा, जिला मंत्री करुणा मौर्या आदि मौजूद रही।