चित्रकूट। ट्रस्ट कामदगिरि प्रमुख द्वार कामतानाथ मंदिर में धर्मनगरी के संतजनों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये सभी ने संकल्प लेकर लोगों को अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया है। पर्यावरण बचाओ अभियान के संस्थापक संत मदन गोपाल दास ने संतो, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों, नागरिकों आदि को शुद्ध मिट्टी से निर्मित गमले में लगे पेड़ भेंट किये। उन्होंने कहा कि प्रकृति ही परमात्मा का स्वरूप है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने प्रेरक उदबोधन के जरिए पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला। जादूगर ललित ने अपनी कला से पर्यावरण बचाओ अभियान के कई उदाहरण पेश किए। संगोष्ठी में मुख्य रूप से निर्मोही अखाड़ा के महंत ओमकारदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवनदास, संकटमोचन मंदिर के महंत बालकदास, महंत नागा नरसिंगदास, महंत कामलेशदास, महंत देविदास, महंत सुरेन्द्रदास, विद्यार्थी परिषद से संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी, जन उद्योग व्यापार मंडल के शानू गुप्ता, सुरेन्द्रपाल गुरुकुल के प्रभारी संतोष मिश्रा, राजू बाबा, लंकेश तिवारी, मनमोहन साहू, विजय यादव, मनीष तिवारी, देवांश पांडेय, भूपेंद्र यादव, नगेंद्र पाठक, प्रियांशु द्विवेदी, भोलू सिंह, मिथिलेश आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post