नडाल ने रुड को हराकर रिकार्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीता

पेरिस। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने 14वीं फ्रेंच ओपन टेनिस जीतकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है। नडाल ने फाइनल में नार्वे के केस्पर रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया। इसी के साथ ही नडाल के ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गयी है। इससे वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच से आगे निकल गये हैं। नडाल इस प्रकार इस ट्रॉफी को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने हैं। वहीं उपविजेता रहे नॉर्वे के रुड पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे सेट में अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 से बढ़त हासिल की थी पर इसके बाद भी नडाल के सामने वह टिक नहीं पाये। अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार दो सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। पूरे मैच के दौरान नडाल हावी रहे। भारतीय क्रिकेटरों के बीच भी नडाल खासे लोकप्रिय हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी इस जीत पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर , वीवीएस लक्ष्मण, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है।. सचिन ने ट्वीट किया, ‘ 36 साल की उम्र में 14वां फ्रेंच ओपन खिताब और ओवरऑल 22 ग्रैंड स्लैम जीतना एक अश्विसनीय उपलब्धि है।वहीं लक्ष्मण ने भी नडाल की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘ 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर बधाई हो राफा आप विश्व में हर बच्चे के लिए प्रेरणा हैं।’ इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने नडाल की इस उपलब्धि पर उन्हें सैल्यूट करने के साथ ही उनकी खेल भावना की भी प्रशंसा की हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नडाल की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘ किंग ऑफ क्ले, क्या चैंपियन है। नडाल, नंबर 14 रोलां गैरां चैंपियन।’