पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 100 रुपए से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी तोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली । निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी बेहतर विकल्प माना जाता है, इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. वहीं, देश के अग्रणी पेमेंट्स बैंकों में एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड यानी पीपीबीएल भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की सुविधा मुहैया कराता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक समय से पहले एफडी तोड़ने पर ग्राहकों से कोई जुर्माना वसूल नहीं करता. किसी भी पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की प्रत्यक्ष तौर पर इजाजत नहीं है. इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है. हालांकि ब्याज की दरें इंडसइंड बैंक तय करती हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है और इस पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. एफडी में खास बात है कि मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही एफडी तोड़ने पर कोई चार्ज नहीं देना होता. हालांकि इसे 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.यह होंगी जमा पर ब्याज की दरें 7 से 44 दिन के लिए एफडी करने पर बैंक 2.75 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जबकि 45 से 59 दिन के डिपाजिट पर 3.00 फीसदी व्याज दर रहेगी। 60 से 89 दिन के डिपाजिट पर 3.50 फीसदी और 90 से 119 दिन के डिपाजिट पर 3.75 फीसदी व्याज दर से ब्याज दिया जाएगा। 120 से 139 दिन पर ब्याज की दर 4.00 रहेगी। 140 से 209 दिन डिपाजिट पर 4.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। 210 से 268 दिन के लिए पैसे जमा करने पर 5.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 269 से 356 दिन जमा पर 5.50 फीसदी ब्याज देय होगा।