प्रयागराज | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की गुरुवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यपरिषद में शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्तियों से संबंधित लिफाफे खोले गए। जिसमें निदेशक शिक्षा शास्त्र के पद पर प्रशांत कुमार अस्टालिन को चयनित किया गया।इसी प्रकार प्रोफेसर गणित के पद पर डॉ अजेंद्र कुमार मलिक तथा प्रोफेसर जंतु विज्ञान के पद पर डॉ जय प्रकाश यादव को नियुक्त किया गया।कार्यपरिषद ने कैरियर अभिवर्धन योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को वरिष्ठ वेतनमान, चयन वेतनमान, एसोसिएट प्रोफेसर, उप पुस्तकालयाध्यक्ष पदनाम एवं वेतनमान के संबंध में विभिन्न स्क्रीनिंग एवं चयन समितियों की संस्तुतियों पर विचार किया। सम्यक विचारोपरांत कार्यपरिषद ने कैरियर अभिवर्धन योजना के अंतर्गत डॉ श्रुति, डॉ मीरा पाल, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं डॉ दिनेश सिंह को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत करने का निर्णय लिया तथा डॉ राम जनम मौर्या को उप पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर प्रोन्नत किया। इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार एवं मनोज कुमार बलवन्त को स्टेज-2 पर प्रोन्नत किया गया।कार्य परिषद ने कुलसचिव के रिक्त पद को भरे जाने हेतु हुए साक्षात्कार के उपरांत चयन समिति द्वारा संस्तुत तीन नामों को उत्तर प्रदेश शासन की स्वीकृति के लिए भेजने पर अपनी सहमति दी। कार्यपरिषद ने गत दो ढाई वर्षो से स्थगित रखी गई प्रवेश शुल्क की दरों को लागू करने का निर्णय लिया। ज्ञातव्य है कि कार्यपरिषद ने 2 वर्ष पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों के प्रवेश शुल्क में परिवर्तन किया था, परंतु उसी समय कोरोना के भयावह प्रकोप के कारण कार्य परिषद ने बढ़ी हुई दरों को स्थगित कर दिया था। कार्यपरिषद ने स्थगित रखी गई पूर्व निर्धारित दरों को लागू करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने की। बैठक में प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य, डॉ गोविंद शेखर, अभय सिंह, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश दुबे, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के पाण्डेय, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी एवं डॉ साधना श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post