जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रेस वार्ता नगर स्थित सिद्धार्थ उपवन होटल में आयोजित की गई। राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने सयुक्त रूप से बताया कि पहले देश में एक समान सोच थी कि इस देश का कुछ भी नहीं हो सकता अब आम जनमानस में यह धारणा बनी है कि मोदी है तो मुमकिन है। 8 वर्ष की यह यात्रा देश की सोच को बदलने की यात्रा है पहले सरकार जनता से कहती थी कि हुआ तो हुआ, अब जनता कह रही है जो कभी नहीं हुआ वह मोदी जी के शासनकाल में हुआ। 8 वर्ष की यात्रा वंशवाद में योग्यता सिद्धि, निर्णय लेने की जड़ता से साहसी निर्णय लेने और सरकार के परिवार के प्रति समर्पित होने से लेकर देश के समर्पित होने तक की यात्रा है।उन्होंने आगे बताया कि मोदी सरकार का मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है उन्होंने आगे बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना गरीबी उन्मूलन मोदी सरकार का प्रथम मूल मंत्र है, सेवा ही संगठन, राष्ट्र सर्वाेपरि, गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा महिलाओं का विकास, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, कल्याणकारी अर्थव्यवस्था का निर्माण जिसमें गरीबों का कल्याण निहित हो यह मोदी सरकार का मूल मंत्र है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 8 वर्षों में गरीबी 22ः से घटकर 10ः से नीचे आ गई है। कोरोना संकट के बावजूद अत्यंत गरीबी की दर भी 1ः से 0.8ः पर स्थिर बनी हुई है। देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग दुगुना हुआ है, साक्षरता दर 69ः से यह आंकड़ा 75ः हुआ। पिछले 8 वर्ष में देश में 15 नए एम्स का निर्माण हुआ जबकि आजादी से 2014 तक देश में केवल 7 एम्स थे उसमें से भी 6 श्रधेय अटल बिहारी बाजपेई जी के सरकार में बने। डॉक्टरों की संख्या भी पिछले 8 साल में 12 लाख से ज्यादा बढ़ी है। लगभग 170 नए मेडिकल कॉलेज बने। 8 साल का सड़क नेटवर्क दुनिया में दूसरे स्थान पर देश पहुंच गया वही सौर और पवन ऊर्जा में भारत की क्षमता बीते 5 सालों में दुगनी हुई तो वही कोविड-19 के कारण उत्पन्न मंदी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में 418 अरब डालर का रिकॉर्ड निर्यात हुआ। जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने की। इसके पहले इसके पहले जिलाध्यक्ष द्वय पुष्पराज सिंह और रामविलास पाल ने जिले के 10 लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप भाजपा का फ़टका और गमछा देकर सम्मानित किया। उसके उपरान्त एलईडी पर भाजपा का गीत प्रस्तुत की गई और केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यों के पम्पलेट का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, अभय राय, मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, हर्ष मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post