अडानी ने एग्रीकल्चरल ड्रोन बनाने स्टार्टअप कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली। सीमेंट कारोबार में प्रवेश करने के बाद देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी ने एक नए सेक्टर में कदम रखा है। उन्होंने अब अपने नए कारोबार के तहत एग्रीकल्चरल ड्रोन बनाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने स्टार्टअप कंपनी जनरल एयरोनॉटिक्स के साथ समझौता किया है। बताया जा रहा है कि गौतम अडानी जनरल एयरोनॉटिक्स की 50 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद करेंगे। हालांकि, यह सौदा कितने में हुआ है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। वर्तमान में ड्रोन के इस्तेमाल और उसकी उपयोगिता को लेकर केंद्र सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए जुलाई 2021 को नई ड्रोन नीति बनाई है। उसके बाद से लगातार सरकार ड्रोन की उपयोगिता बढ़ाने को लेकर प्रयास कर रही है। अब अडानी के इस कारोबार में कदम रखने के बाद इस सेक्टर में तेजी आ सकती है। गौरतलब है ‎कि स्टार्टअप कंपनी जनरल एयरोनॉटिक्स घरेलू स्तर पर फसलों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए व्यावसायिक रोबोटिक ड्रोन और ड्रोन आधारित हल का निर्माण करती है।