रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से लगी आग

बांदा।मंगलवार रात एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 12 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।पूरा मामला शहर कोतवाली स्थित रामलीला मैदान के सामने का है। बाकरगंज स्थित बर्गर लैंड रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर मौजूद 12 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए। रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।फायर ब्रिगेड की टीम ने इस दौरान रेस्टोरेंट्स के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही घायल लोगों को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा, झुलसे हुए लोगों में 2 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं जानकारी मिलते ही डी एम अनुराग पटेल, एस पी अभिनंदन, चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर और डी आई जी ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।एस पी अभिनंदन ने बताया, अचानक हुए धमाके में 12 से अधिक लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।आग काबू पाने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगा। ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है।