चंदौली | जिले की 32756 निराश्रित महिलाओं/विधवा को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है | यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) इन्द्रवती यादव ने दी | उन्होंने बताया कि सरकार ने उनके पेंशन की राशि भी बढा दी है, अब 500 रुपये की जगह एक हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं | डीपीओ ने बताया कियह योजना विधवा महिलाओं के कल्याण और सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए है, ताकि वह गुजर-बसर कर सकें | इस योजना का लाभ प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिलाओं को दिया जाता है| इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष निर्धारित की गयी है | डीपीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी गयी योजना उन महिलाओं के लिए है, जिनके पति की किसी कारणवश मृत्यु हो चुकी है | ऐसी महिलाओं को 500 रूपये प्रति माह पेंशन की सुविधा प्रदान की जा रही थी | अब सरकार द्वारा जनवरी माह से एक हजार रुपये दिये जा रहें हैं | उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए| लाभार्थी एवं उसके परिवार की वार्षिक आय सीमा समस्त स्रोतों से दो लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | लाभार्थी राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन का लाभ न ले रही हो| केवल एक ही योजना/पेंशन का लाभ पा सकते हैं| आवेदन करने के लिए – आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र,बैंक खाता पासबुक,जन्म प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो,पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर जायें | विधवा पेंशन योजना 2022 का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची sspy.up.gov.instatus पर की जा सकती है | यूपी सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत अब सालाना 12000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है | राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के कल्याण और मदद के लिए समय– समय पर योजनाएं चलाई जाती हैं | इनमें से एक“विधवा पेंशन योजना या पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना” भी है|ब्लॉक चकिया की 62 वर्षीया गायत्री देवी ने कहा कि पाँच साल पहले मेरे पति की मृत्यु हो गई | दवा के लिय पैसे नहीं होते थे |विधवा पेंशन पाकर बहुत आराम मिला | जनवरी 2022 से एक हजार रुपये मिल रहें है | 60 वर्षीया हीरा देवी ने कहा कि चार वर्ष पहले पति की मृत्यु हो गई थी | मजदूरी कर घर चलाते थे | पति की मृत्यु के बाद घर में कई – कई दिनों तक चूल्हा जलने की स्थिति नहीं होती थी | विधवा पेंशन लगभग डेढ़ साल से मिल रही है | इसकी वजह से खाने के लिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है | अब तो जनवरी माह से एक हजार रुपये मिलने लगे हैं | सरकार ने पैसे नहीं सम्मान दिया है, हम विधवाओं को |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post