सोनभद्र। जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र के लोढी स्थित स्2 में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों स्वास्थ विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं मनमानी के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जताया गया आक्रोश वही जिलाध्यक्ष विकास कुमार गोस्वामी ने बताया कि सरकार के तानाशाही रवैये से आउटसोर्सिंग पर रखे गए युवाओं में आक्रोश कोविड-19 के तहत जब महामारी विश्व स्तर पर फैल रही थी लोगो को अपने जान की परवाह थी उस समय हम लोगो अपने घर परिवार का मोह ना करते हुए समाज की जिंदगी यों के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान करते हुए आउटसोर्सिंग के माध्यम से न्यूनतम मानदेय पर रखकर कार्य लिया गया अब लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद हम सभी को कार्य से निकालकर बेरोजगार किया जा रहा है। जिससे हम सभी के सामने भुखमरी बेरोजगारी की विकट समस्या सामने आ जायेगी। बार-बार 1 माह का विस्तार करके हम सभी युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। जिससे हम सभी शारीरिक एंव मानशिक रूप से परेशान किया जा रहा है। वही मनीषा रानी ,शीला पाल, रिंपा, आरती रावत, क्षमा त्रिपाठी ,सीता, मीरा ,गायत्री यादव, माया, ललिता ,पल्लव विश्वास ,कृष्णा कुमार, राजेश शर्मा, श्याम सुंदर, विद्या प्रसाद आदि लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराते हुए स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे मनमानी के खिलाफ जांच करा कर मामले में न्याय की गुहार लगाई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post