अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, चैदह असलहे बरामद

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली की खजुहा पुलिस चैकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को हिरासत में लेते हुए दो तमंचा बरामद किया। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ उसके साथी युवक को भी दबोच लिया। मौके से पुलिस ने एक दर्जन असलहा बरामद किया।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह खजुहा पुलिस चैकी प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी, बिंदकी एसएचओ रवीन्द्र श्रीवास्तव के साथ खजुहा कस्बा से अमौली को जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से एक युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो 315 बोर के दो तमंचा मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राम प्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू बाजपेई (48) निवासी ग्राम चैहान थाना हथगाम बताया। पकड़े गए युवक ने अपने साथी रामू उर्फ रामबाबू पासवान (40) निवासी अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष को क्षत्रपाल सिंह के बंद पड़े ईट भट्ठा में फैक्ट्री के साथ होने की बात कही। एएसपी ने बताया कि पुलिस युवक की निशानदेही पर भट्ठा में छापा मारा तो पुलिस पर जान से मारने की नियत से रामबाबू भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से 315 बोर, 312 बोर व 32 बोर के कुल 12 अदद तमंचा, असलहा बनाने के उपकरण आदि बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि यह उसका पुराना धंधा है। पहली बार 1992 में शस्त्र फैक्ट्री में हथगाम थाने से जेल गया था। उसके बाद रायबरेली में थाना सरेनी, कोतवाली, लालगंज तथा फतेहपुर में हुसैनगंज, हथगांव, कोतवाली थाने से कई बार जेल जा चुका है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल शाहनवाज, कांस्टेबल उबैदुल्ला, बजरंग बहादुर, धर्मेंद्र दीक्षित, सूर्यभान, मुकेश कटियार, पुष्पेंद्र, चालक गौतम यादव, इंद्रवीर शामिल रहे।