वीरांगना अल्यिाबाई को सपाईयो ने किया याद

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में वीरांगना रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान सपाईयो ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने इतिहास बताते हुए कहा कि अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी देशभर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में मंदिर, घाट, मार्ग, कुओं और बावलियों का निर्माण कराया। काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया। इसके अतिरिक्त भूखों के लिए अन्न सत्र खोलें। प्यासो के लिए प्याऊ लगवाए। विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा का प्रचार प्रसार कराया। कहा कि मौजूदा समय में भाजपा सरकार मिथकों के नाम पर जनमानस में भ्रम फैला रही है। गरीब, किसान, नौजवान परेशान और हतोत्साहित है। इस अवसर पर महासचिव फराज खा, उपाध्यक्ष मो. गुलाब खान, साहबलाल द्विवेदी, जिला सचिव सुभाष पटेल, राजेंद्र यादव, सरनाम यादव, राम प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।