चित्रकूट। बेरोजगारी व मंहगाई को लेकर बामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन एसडीएम को सौपा है। इसके पूर्व गांव-कस्बो में पदयात्रा निकाल कर लोगों से जानकारी की।मंगलवार को सीपीएम के जिला सचिव रुद्रप्रसाद मिश्रा एड. व सीपीआई के जिला सचिव अमित यादव एड. की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कचहरी परिसर से जुलूस निकाला। तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदेश व केन्द्र सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आवाज उठाने वाले को जेल भेजा जा रहा है। विद्यालयों में खेलकूद सामग्री में लीपापोती कर बड़ा घोटाला किया जा रहा है। आम गरीब, किसान, मजदूर को दो जून की रोटी से दूर कर दिया। राशनकार्ड में लोगों को परेशान किया जा रहा है। अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस काम कर रही है। एक साल में पेट्रोल में 70, सब्जियो में 20, खाद्य तेल के दामों में 23, अनाज में आठ फीसदी वृद्धि हुई है। किसानों को नहीं बिचैलियों को लाभ मिला है। सीपीआई के जिला सचिव अमित यादव एड. ने कहा कि बेतहाशा मंहगाई से लोगों की कमर टूट गई है। बेरोजगारी ने लोगों की तकलीफो को और बढ़ा दिया है। सरकार की जनविरोधी और अमीरपरस्त नीतियों का परिणाम है। ज्ञापन में मांग किया है कि मंहगाई कम करते हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। इसके अलावा चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करें। इस मौके पर अजय सिंह, रामप्रताप विश्वकर्मा, शिवमोहन यादव, चुनकूराम पाल, ओमप्रकाश सिंह, गिरजेश कुमार मिश्रा, शिव प्रसाद, हसीना बेगम, लल्लूराम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post