बांदा पुलिस की तत्परता से अपहृत बच्चा एक घंटे में बरामद

बांदा।बांदा पुलिस ने हमीरपुर के क्लर्क के अपहृत बेटे को तत्परता दिखाते हुए एक घंटे में बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी। आरोपी बच्चे को लेकर बांदा की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने वायरलैस किया तो बांदा पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पकड़े जाने के डर से आरोपी बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। बांदा पुलिस ने बच्चा हमीरपुर पुलिस को सौंप दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा बताया कि सोमवार को हमीरपुर के पुलिस कंट्रोल रूम से बांदा पुलिस को सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 11.40 बजे हमीरपुर थाना कोतवाली नगर के विवेक नगर से बाइक सवार दो युवक 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं।पुलिस अधीक्षक चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच जसपुरा में बच्चे के होने की सूचना मिली। पूछताछ में पता चला पुलिस के घेराबंदी करने पर आरोपी बच्चे को मारपीट कर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बिलौरा डेरा मोड़ से बच्चे को सकुशल बरामद किया। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसे जिला अस्पताल ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। बता दें, अपहृत बच्चा हमीरपुर के विवेक नगर के रहने वाले प्रभात तिवारी का बेटा है। वह क्लर्क के पद पर तैनात हैं।बदमाशों ने उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है।