मासूम की हत्या का राज फांस, माता-पिता समेत प्रेमिका गिरफ्तार

मिहींपुरवा, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कुड़वा के मजरा कल्लू गौढी में रविवार को एक 4 वर्षीय बालिका एकाएक खेलते रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई । पुलिस ने रात भर काफी खोजबीन करने के बाद भी बालिका का पता नहीं लगा पाई। देर रात डाग स्क्वायड को बुलाकर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डाग स्क्वायड के एक घर को टारगेट करने पर घर को संदिग्ध मानते हुए तलाशी भी ली गई। लेकिन मासूम का कहीं पता न चल पाने के कारण खाली हाथ पुलिस वापस लौट गई। तड़के सुबह मासूम बालिका का शव पड़ोस के ही घर के पास मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने सभी तत्वों की जांच की तथा समस्त पुलिस स्टाफ के साथ बैठकर चर्चा करते हुए इस हत्या के खुलासे का आदेश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने अपने पूर्व अनुभव एवं अथक प्रयासों से इस हत्या का खुलासा मंगलवार को सुबह ही कर दिया। उन्होंने बताया कि 4 वर्षीय गायब प्राची की बगल में ही रह रही मंजू कुमारी पुत्री हरि राम ने गला दबाकर हत्या कर दी। मालूम हो कि है कि मंजू कुमारी का अवैध संबंध मृतक प्राची के पिता मुकेश कुमार से चल रहा था। मुकेश की शादी होने से पहले से उसके संबंध थे। वह शादी करने की बात मुकेश से करती थी। परंतु मुकेश की शादी कहीं और हो गई। उसे एक पुत्री भी हुई। ऐसे में लगातार मुकेश और मंजू का विवाद होता रहा। घटना से 2 दिन पहले मुकेश और मंजू में काफी कहासुनी भी हुई थी। उसी दौरान मंजू ने मुकेश को धमकी दी थी कि अंजाम बुरा होगा। मंजू कुमारी मुकेश के प्यार में इतना पागल हो गई कि उसे उसकी 4 वर्षीय पुत्री को ही बहला- फुसला कर घर में बुलाया तथा उसे ईट से सर पर वार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई तथा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान मंजू के माता-पिता खेत पर गए हुए थे। खेत से लौट कर आने पर मंजू ने पूरी घटना को अपने माता-पिता से बताया। माता-पिता ने उस घटना को छुपाने का पूरा प्रयास किया। मृतक प्राची की लाश को छुपाने के लिए छत पर रखी हुई जलोनी लकड़ियों में उसे छुपा दिया। रात भर पुलिस ढूंढती रही लेकिन किसी को जरा भी शक नहीं हुआ। हलचल कम होने और सुबह होने से पहले ही इन लोगों ने मृतक प्राची के शव को घर के बगल पड़ोस में ही शंभू नाथ के घर के पीछे फेंक दिया। जिसे सुबह ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया। उसका पोस्टमार्टम कराया तथा इस घटना के खुलासे में जुट गई। शक के आधार पर पहले ही पुलिस ने मंजू के माता पिता हरीराम पुत्र भगौती, ननका पत्नी हरीराम तथा हरिराम की पुत्री मंजू को कस्टडी में कर लिया था। इसी बीच पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने जुर्म को स्वीकार करते हुए मासूम की हत्या तथा घटना को छुपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों मंजू कुमारी पुत्री हरिराम, ननका देवी पत्नी हरिराम तथा हरीराम पुत्र भगौती को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया खून लगा बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तारी के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विश्वामित्र, विनय पटेल व महिला कांस्टेबल शालिनी सहित सहित मोतीपुर पुलिस टीम शामिल रही।