जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जंयती समारोह मनाई गई । अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि अहिल्याबाई एक स्त्री होकर भी न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किया वरन पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । वह एक उज्जवल चरित्र वाली पतिव्रता नारी ममतामई मां तथा उदार विचारों वाली महिला थी । वे सेवा सरलता सादगी मातृभूमि की सच्ची सेविका थी। इंदौर घराने की महारानी बनने के बाद भी अभिमान उन्हें छू तक नहीं पाया । अहिल्याबाई का जन्म 1735 में महाराष्ट्र की ग्राम पाथडरी में हुआ था उनके पिता मनकोजी सिंधिया एक सामान किसान थे सादगी और धर्म निष्ठा से जीवन जीने वाले मनकोजी की अहिल्याबाई एकमात्र संतान थी अहिल्याबाई एक बुद्धिमान तीक्षण सोच और स्वस्फूर्त शासक के तौर पर याद किया जाता है हर दिन वह अपनी प्रजा से बात करती थी उनकी समस्या सुनती थी उनके कालखंड में रानी अहिल्याबाई ने ऐसे कई काम किए कि लोग आज भी उनका नाम लेते हैं अपने साम्राज्य को उन्होंने समृद्ध बनाया उन्होंने सरकारी पैसा बेहद बुद्धिमानी से कई किले विश्राम गृह, कुएं और सड़कें बनवाने पर खर्च किया उन्होंने बहुत से मंदिर का निर्माण किया उन्होंने कई मंदिरों का जीर्णाेद्धार किया। उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, विकास यादव, बाबा यादव, सोचन राम विश्कर्मा, मेवालाल गौतम, सोनी यादव, हिसामुद्दीन शाह ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post