फ्रेंच ओपन : बोपन्ना पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे

पेरिस । भारत के रोहन बोपन्ना पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। बोपन्ना ने नीदरलैंड्स के अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकोप के साथ युगल मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से होगा।बोपन्ना सात साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले साल 2015 में उन्होंने विंबलडन में अंतिम चार में स्थान बनाया था। ग्लासपूल और हेलियोवारा की जोड़ी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-4 से जीता पर इसके बाद बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 6-4, 76 से जीते। वहीं एक अन्य मुकाबले में विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त रुसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव हार के साथ ही फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। मेदवेदेव को विश्व के 23वें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने सीधे सेटों में 6-2 6-3 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। यह मुकाबला एक घंटा 45 मिनट तक चला। अब सिलिक फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।