प्रयागराज | जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित उनके स्टाॅफ को निर्देशित किया कि मरीज तथा उनके परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा करें। जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर बहरिया, शंकरगढ़ एवं मेजा के बी0पी0एम0 का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति पर प्रसन्ता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने खराब उपकरणों को ठीक कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसेे महत्वपूर्ण विभाग के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post