बिजली चोरी के आरोप में 52 लोगों पर केस दर्ज

करारी,कौशाम्बी। क्षेत्र के नया पुरवा गांव के बाहर स्थित पावर हाउस में लगातार आदर्श नगर पंचायत करारी  में  कनेक्शन के हिसाब से छमता से अधिक लोड पड़ रहा था व लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी।जिसे लेकर अधिकारी गम्भीर हुए और छापा मार अभियान के तहत 52 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए गए। पकड़े गए सभी लोगों पर सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया है। तो वहीं 17 लोग कम वाट का कनेक्शन लेकर लोडेड एसी ,हीटर,वगैरह  चलाते पाए गए है जिन पर सम्बंधित कार्रवाई की गई है।चार्ज लेने के बाद से ही जेई चन्द्रिका प्रसाद ने बिजली बिल सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतू पावर हाउस में महीने में 1 से 15 तारीख तक कैम्प लगवाकर  समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है इसके साथ ही हर मंगलवार व बृहस्पतिवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जेई ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है अगर वो हर महीने बिल भुगतान करते हैं तो उन्हें मूलधन में भी 5 परसेंट कि छूट दी जाएगी।जेई ने बताया कि जिन लोगो ने अपने घरों में दुकान रखे हैं और वो घरेलू कनेक्शन से ही दुकान में बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं वो लोग अपना कनेक्शन कामर्सिअल करवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बंधित कार्रवाई की जाएगी। जेई ने बताया कि पावर हाउस में 18 कर्मचारी की तैनाती है,जो रात दिन सक्रिय रहकर अपने काम को निभाते हैं।पावर हाउस में करारी कस्बा सहित क्षेत्र के लगभग 28 गांव के उपभोक्ता आते हैं।शासन के मंशा के अनुरूप काम करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।बिजली चोरो के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जेई ने उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि बिजली चोरी न करें,बिना मीटर के बिजली का प्रयोग न करें समय समय पर बिल का भुगतान करें।