फिलिस्तीन द्वारा आग के गुब्बारे दागे जाने के बाद इजरायल ने गाजा में हमले किये

तेल अवीव|इजरायल और फिलीस्तीन के बीच पिछले महीने 11 दिन तक चले खूनी संघर्ष के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है तथा फिलीस्तीन की ओर से आग बरसाने वाले गुब्बारे दागे जाने के बाद इजरायल के सुरक्षा बलों ने गाजा में मंगलवार रात भर हवाई हमले किये।इजरायली सेना के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी और बताया कि सुरक्षा बलों ने फिलीस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जिसने गाजा के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि आग बरसाने वाले गुब्बारों के कारण मंगलवार को दक्षिणी इजरायल में 20 स्थानों पर आग लग गयी।