डीएम साहब बोले-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना हो सबका लक्ष्य, लापरवाही एवं हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं, बहानेबाजों पर होगी कार्रवाई

चंदौली। डीएम साहब बोले-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना हो सबका लक्ष्य, लापरवाही एवं हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं, बहानेबाजों पर होगी कार्रवा जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठकजिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित कर कहा कि जनपद के समस्तस्वास्थ्यकेंद्रों,उपस्वास्थ्यकेंद्रों ,जिलाचिकित्सालयोंमेंअभियानचलाकरसाफ-सफाईकरायाजाएचिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफकरालियाजाएजिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करवाया जाय। ताकि समस्या का समाधान हो सके। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं बिजली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई का जायजा लें एवं रिपोर्ट से अवगत कराएं। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं होगीजिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यों को मेहनत व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें यदि उनका सहयोगी सहयोग नहीं दे रहा है तो हमें तत्काल अवगत कराएं ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन एमओआईसी का कार्य संतोषजनक नहीं होगा उनको तत्काल उस पद से हटा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंटीन से उपलब्ध खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच की जाए यदि कमियां पाई जाए तो उसकी लाइसेंस निरस्त करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क किया जाना सुनिश्चित हो। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली धनराशि का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए यदि किसी के द्वारा यदि धन उगाही या रिश्वत की बात संज्ञान में आई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अभी तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड जिन लाभार्थियों का नहीं बन पाया है उन सभी का अभियान चलाकर कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही लोगों को अवगत कराया जाए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड से 5 लाख तक का स्वास्थ इलाज मुफ्त में किया जाता है। जनपद में चिन्हित 723 सैम बच्चों का देख-रेख अच्छे ढंग से सुनिश्चित करें साथ ही सैम बच्चों की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाय। कहा कि आर.बी.एस.के टीम की गतिविधियां नोडल अधिकारी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। कितनी टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य कर रही हैं एवं जो टीमें नही गई हैं उन टीमों का कारण जरूर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जिन महिलाओं का इलाज/डिलीवरी कराई गई है उन सभी का नाम पता के साथ-साथ मोबाइल नंबर अवश्य रजिस्टर में अंकित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित जो मशीनें क्रियाशील हैं या अभी तक नई मशीनें उपयोग नहीं की जा रही उनका पूरा डिटेल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण रिपोर्ट से अवगत कराएं। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। समस्त चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित होचिकित्सालयों में चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखा रहे। जिलाधिकारी नेमुख्चिकित्साधिकारी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाय कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है ।अतः शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का कार्यान्वयन आवश्यक है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर कार्य करें। जहां कहीं भी दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो चिन्हित करते हुए उन्हें पूरा किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।