रूपईडीहा, बहराइच। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेस, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, टीटीओ महेश कुमार वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ शुक्रवार देर शाम रूपईडीहा क्षेत्र का भ्रमण कर कस्बे की साफ-सफाई, अतिक्रमण की स्थिति आदि का जायजा लेते हुए मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान डीएम व एसएसपी ने कस्टम की प्रक्रिया के लिए बार्डर पर खड़े वाहनों की चेकिंग की तथा ओवर लोडिंग की जाॅच के लिए रेण्डमली दो वाहनों की तौल भी करायी। साथ ही कस्टम के अभिलेखों की भी जांच पड़ताल की गयी। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी द्वारा अवैध पार्किंग के लिए चार वाहनों का चालान भी किया गया। भ्रमण के दौरान डीएम व एसएसपी ने पैदल गश्त कर दुकानदारों व आम जनमानस को तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश देते हुए सचेत भी किया कि अतिक्रमण न हटाये जाने की दशा में प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। डीएम व एसएसपी ने दुकानदारों व आम जनमानस को यह भी हिदायद दी कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें अन्यथा नियमानुसार सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी। डीएम व एसएसपी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत कस्बे की समुचित साफ-सफाई कराये ताकि संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका न हो।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post