अभावग्रस्त युवतियों को दिया ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण

फतेहपुर। भरहरा के कंजरन डेरा में रहने वाली अशिक्षित व अभावग्रस्त युवतियों को कौशल विकास के लिए एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमर क्रांति फाउंडेशन की ओर से किया गया। जिसमें युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण इन युवतियों के लिए सार्थक साबित होगा।ग्लोरिया ब्यूटी पार्लर की राधा गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि युवतियों में सीखने की बहुत ललक थी। इन युवतियों को डेरे से निकल पाने की अनुमति घरवालों से नही मिलती इसलिए यह एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण इनके लिए बहुत लाभदायक रहा। कार्यक्रम की आयोजिका एवं फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने बताया कि उनका उद्देश्य यह था कि अशिक्षित, पराश्रित युवतियां व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर के अपने जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर बने एवं इस तरह के प्रशिक्षण हर माह लगवाए जाएंगे। वे निरन्तर गरीब बस्तियों में शिक्षा एवं रोजगार पर काम करती रहती हैं। इस अवसर पर कोमल, सनम, सुमन, प्रियांशी, लता, रूपवती, नीलम, राबिया, श्री देवी आदि ने प्रशिक्षण लिया।