किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं होने के कारण सफल रहे : तेवतिया

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने कहा टीम की सफलता का कारण किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर न होते हुए एक ईकाई की तरह प्रदर्शन करना रहा है। गुजरान टीम ने पहली बार आपीएल खेलते हुए 14 मैचों में से 10 जीत के साथ ही आसानी से खिताबी मुकाबले में जगह बनायी। उससे क्वालीफाइयर मुकाबले में राजस्थान रायल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज भी दर्ज की। आईपीएल शुरु होने के पहले सभी ने टीम को कमजोर आंका था पर उससे सभी को गलत साबित कर दिया। तेवतिया ने कहा , हमारी टीम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है बल्कि पूरी टीम प्रदर्शन करती है और यही हमें अलग बनाती है। टीम का माहौल बहुत ही शांत और आरामदेह है और इसी ने हमें इस तरह का प्रदर्शन करने में सहायता की है , इसके साथ ही प्रशंसकों का सहयोग भी टीम को मिला है।तेवतिया ने इस सत्र में मिलर के प्रदर्शन की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, मिलर ने दिखाया है कि वह समय आने पर क्या कर सकता है। पहले उन्हें कोई अवसर नहीं दिया गया था। तेवतिया ने कहा कि रविवार को होने वाले फाइनल के लिए वह टीम में अधिक बदलाव नहीं चाहते हैं।