चैकी के दीवान व सिपाही पर मढ़े गंभीर आरोप

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के कबाड़ी मार्केट में रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में मुराइनटोला चैकी के दीवान व सिपाही पर घर में घुसकर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में इकरान पुत्र स्व. इफ्तेखार अहमद ने बताया कि वह लगभग पांच छह वर्ष पहले ही कबाड़ी का कारोबार बंद कर चुका है। 24 मई की रात लगभग सवा दस बजे मुराइनटोला चैकी के दीवान धर्मेंद्र व सिपाही शुक्ला आए और शराब के नशे में उसके घर में घुस गए। कैंसर बीमारी से जूझ रहे बहनोई ने दोनों से वजह पूछी तो लात से मारते हुए गाली गलौज करने लगे। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। तब महिलाओं ने विरोध किया तो दोनों पुलिस कर्मियों ने साजिया को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसका पैर टूट गया। सरवरी पत्नी इकराम का मोबाइल छीनकर आंख में मार दिया। जिससे उसकी आंख में चोट गा गई। इतने से भी इनका मन न भरा तो साजिश व कनीजा के कपड़े भी फाड़ दिए। शोर गुल सुनकर मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। जिस पर इन पुलिस कर्मियों ने अन्य पुलिस वालों को दबाव बनाने के लिए बुला दिया और धमकी दिया कि हमारा हिस्सा पहुंचा देना अगर शिकायत किया तो बर्बाद कर देंगे। पीड़ित परिवार ने डीएम व एसपी से मामले की जांच कराकर दीवान धर्मेंद्र एवं शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उसे न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर बकरीदुन, तकदीरूल, गुड़िया, इमामुन, शकीला, अनीसुन, शाजिया, जमीला, सोनी, अनवर, अच्छन, कनीजा, गुलनाज, बेबी, शबीना, सोनी, इश्वरी, राबिया व सरवरी मौजूद रहीं।