वर्चुअल संवाद स्थल पर दुरुस्त रहें इंतजाम: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 31 मई को प्रस्तावित वर्चुअल लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह के लाभार्थियों का चयन, आमंत्रण, लाभार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था, पीने का पानी, ओआरएस जरूरत के अनुसार होना चाहिए। लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, घर वापस जाने के लिए परिवहन इंतजाम, प्राथमिक उपचार की सुविधा सभी वर्चुअल केंद्रों पर रहें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य चिकित्सा, इंटरनेट, सफाई आदि दुरुस्त रखे। कार्यक्रम को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए। इस अवसर पर सीडीओ अमित आसेरी, एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, सीएमओ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, बीडीओ आदि मौजूद रहे।