डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वास्थ्य समिति बैठक

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने वृहस्पतिवार को देर शाम कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि आमजन को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सकीय सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी जायें। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये कि कहीं पर भी टीकाकरण का औसत राज्य के औसत से कम नहीं होना चाहिए। डॉ. चन्द्र ने कहा कि जिन सी.एच.सी. का औसत राज्य औसत से कम है प्रयास कर प्रगति में सुधार लायें। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान सी.एच.सी. हुज़ूरपुर, महसी व तेजवापुर से ब्लाक स्तरीय क्वालिटी सेल से सम्बन्धित रिपोर्ट विगत कई माह से पोर्टल पर अपलोड न किये जाने की स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अग्निशमन सुरक्षा प्रमाण-पत्र एवं प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एन.ओ.सी. प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया प्रत्येक पोषण पुनर्वास केन्द्र पर डायट चार्ट के अनुसार भोजन व नाश्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रसव केन्द्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर जिले के सभी 146 प्रसव केन्द्रों पर मानक के अनुरूप प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें पूरी तरह से क्रियाशील किया जाय। सत्यापन के दौरान फिसड्डी कारगुज़ारी वाले प्रसव केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाये। परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि अन्तरा, पी.पी.आई.यू.सी.डी. को बढ़ाया जाय। प्रत्येक वी.एच.एस.एन.डी. दिवस पर मानक के अनुरूप सभी सुविधाएं मुहैय्या करायी जायें साथ ही जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सत्र का निरीक्षण भी किया जाय। हाईरिस्क प्रेगनेन्सी प्रसव (एच.आर.पी.) को चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाये जायें ताकि मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज अनिल के. साहनी, सीएमएस एम.एम. एम. त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ चन्द्रपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।