इस्लामाबाद। पाकिस्तान सत्ता परिवर्तन के बाद पीएम की कुर्सी पर शहबाज शरीफ काबिज है और इन सबके के बीच आर्थिक संकट संकट से देश बेहाल है। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोलियम उत्पादों में 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान में अब जनता को पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है। उन्होंने पाकिस्तान के शहबाज शरीफ सरकार असंवेदनशील बताया है। साथ ही भारत सरकार की सराहना की।इमरान खान ने कहा कि अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत, अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है। अब हमारे देश को इस बदमाशों (मौजूदा सरकार) के हाथों मुद्रास्फीति की एक और भारी खुराक भुगतनी पड़ेगी। खबरों में बताया कि पेट्रोल की कीमत 179.86 पाकिस्तानी रुपये, डीजल 174.15 पाकिस्तानी रुपये, केरोसिन तेल 155.56 पाकिस्तानी रुपये और हल्के डीजल 148.31 पाकिस्तानी रुपये पर बिकने वाला है। इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा कि देश के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना पड़ रहा है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद तीखा प्रहार किया है। सरकार की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि इस ‘असंवेदनशील सरकार’ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा रूस के साथ 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए किए गए सौदे को आगे नहीं बढ़ाया। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि एक बार में ये सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी है। अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने रूस के साथ हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है। बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कीमतों को लेकर घोषणा की थी, जहां उन्होंने कहा कि सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा था कि हमें आलोचना का सामना करना पड़ेगा लेकिन देश हित हमारे लिए अहम है और इसे बचाना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post