29 मई से एक्सेलसन के साथ अभ्यास करेंगे लक्ष्य

नई दिल्ली । शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को विश्व के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के साथ अभ्यास के लिए अनुमति मिल गयी है। आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों को देखते हुए ही लक्ष्य को यह अनुमति दी गयी है। खेल मंत्रालय ने कहा, ‘‘लक्ष्य 29 मई से पांच जून (आठ दिन) तक दुबई में एक्सेलसन के साथ अभ्यास करेंगे। जिसके बाद वह 19 जून को मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशियाई ट्रेनिंग सेंटर में 19 से 26 जून (आठ दिन) तक ट्रेनिंग लेंगे।’’वहीं महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू भी टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के लिए अपने साथ फिटनेस ट्रेनर एम श्रीकांत को भी दौरे पर ले जा सकेंगी। खेल मंत्रालय के एक अन्य बयान में कहा गया, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग के दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसमें सिंधू ओर उनके फिजियो का हवाई यात्रा, ठहरने और अन्य खर्चा शामिल रहेगा।’’ मंत्रालय ने साथ ही सिंधू की अपने फिटनेस ट्रेनर को साथ ले जाने के लिये वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।